Vomiting Causes: आपको भी ब्रश करते समय मतली और उल्टी हुई होगी. लेकिन अगर यह आपके साथ नियमित रूप से हो रहा है तो आपको एक चिकित्सक से तुरंत मिलना चाहिए. हम यह कह रहे हैं क्योंकि शरीर में पित्त बढ़ने या अन्य गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. ब्रश करते समय उल्टी होने की कई वजह हो सकती हैं. यह गैस और एसिडिटी के कारण होता है, लेकिन कभी-कभी अपच भी होता है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि यह शरीर में पित्त बढ़ने और लिवर की बीमारी के कारण भी हो सकता है.
गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स भी है कारण (Vomiting Causes)
अगर हम इसके कारण को देखे तो ये आपके डाइजेशन(Digestion) के प्रभावित होने की वजह से होता है. जब सामान्यतः खाना सही तरीके से पच नहीं पाता तो शरीर भारी मात्रा में बोले जूस बनाने लगता है जिससे एसिड रिफ्लक्स जैसी स्थिति उत्पन्न होती है. और ऐसा होने से व्यक्ति को बार बार मतली जैसा महसूस होता है.
अगर आपको रोज ही ब्रश करने पर मतली जैसा फील होता है तो इसका एक मुख्य कारण गैस्ट्रोएसोफेगल हो सकता है या पेट में अल्सर के लक्षण भी पाए जा सकते है. इन लक्षणों के चलते आपको मतली आना बढ़ सकता है. इस तरह की बीमारी के लक्षणों वाले लोगों को ज्यादा समय तक खाली पेट नहीं रहना चाहिए.
कहीं किडनी तो खराब नहीं?(kidney health problems)
काफी बार कुछ लोग ब्रश करते समय उल्टी या मतली जैसा महसूस करते है जिसका कारण कई बार एसिडिटी या अपच की वजह से होता है. वहीं कई बार पित्त बढ़ जाने से और लीवर से जुड़ी किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. किडनी की खराबी भी ब्रश करते समय उल्टी या मतली आने के मुख्य कारणों में से एक हो सकती है.
अगर किडनी सही तरीके से काम न कर रही हो तो तो वो पाचन में भी मदद नहीं कर पाएगी. इसके साथ ही जब शरीर में क्रिएटिनिन की मात्रा बढ़ जाती है तो पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.अगर आप भी ऐसा कुछ महसूस कर रहे है तो आपको बिना देर करे डॉक्टर को दिखाना चाहिए.