Urine Health Tests: पेशाब में झाग आना कभी-कभी सामान्य हो सकता है, जैसे कि तेज फ्लो के कारण या पेशाब में अधिक मात्रा में प्रोटीन की उपस्थिति. हालांकि, बार-बार झाग आना स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. Foamy Urine Causes जैसे कि किडनी की समस्या, डायबिटीज, या यूरिन इंफेक्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह शरीर की किसी गहरी समस्या का संकेत हो सकता है और ऐसे में डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेना चाहिए.
पेशाब में झाग आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. किडनी की समस्या के कारण पेशाब में Protein in Urine की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे झाग बनता है. डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर भी पेशाब झागदार हो सकता है. इसके अलावा, Urinary Tract Infection (UTI) और प्रोस्टेट की समस्याएं भी झाग का कारण हो सकती हैं. पेशाब में जलन, रंग का बदलना, और झाग आना इन समस्याओं का संकेत हो सकता है.
जरूरी टेस्ट(Urine Health Tests)
अगर आपको बार-बार पेशाब में झाग आता है, तो तुरंत Urine Health Tests कराना चाहिए. इनमें यूरीन रूटीन टेस्ट, Kidney Function Test (ब्लड टेस्ट), माइक्रोएल्ब्यूमिन टेस्ट, और किडनी और प्रोस्टेट का अल्ट्रासाउंड शामिल है. ये टेस्ट आपकी समस्या का सटीक कारण पता लगाने में मदद करते हैं.
डॉक्टर से संपर्क कब करें?
यदि पेशाब का रंग असामान्य हो, जलन या दर्द हो, या बार-बार झाग आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. साथ ही, यदि शरीर में सूजन हो या असहजता महसूस हो, तो इसे नजरअंदाज न करें. समय पर सही Medical Diagnosis Urine से आप गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं और अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं.