tips to make kid confident – Wellnesshealthorganic.com https://wellnesshealthorganic.com Wellnesshealthorganic Thu, 01 Aug 2024 12:48:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://wellnesshealthorganic.com/wp-content/uploads/2024/06/cropped-Green_and_White_Circle_Modern_Organic_Shop_Logo-removebg-preview-e1718881254890-32x32.png tips to make kid confident – Wellnesshealthorganic.com https://wellnesshealthorganic.com 32 32 Parenting Tips : पहली बार कॉलेज जा रहा है बच्चा, तो पेरेंट्स को देनी चाहिए ये सीख https://wellnesshealthorganic.com/child-going-to-college-for-the-first-time/ https://wellnesshealthorganic.com/child-going-to-college-for-the-first-time/#respond Thu, 01 Aug 2024 12:48:11 +0000 https://wellnesshealthorganic.com/?p=5251 Parenting Tips : स्कूल का सफर खत्म करने के बाद एक बच्चे के लिए कॉलेज लाइफ एक बहुत बड़ा बदलाव होता है इस दौरान पेरेंट्स को बच्चों को खास सीख देनी चाहिए। पेंटिंग के दौरान यह पेरेंट्स की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों को सही समय पर सही तरीके से गार्डिंग करें। जब बच्चे अपने स्कूल लाइफ को पूरा करके कॉलेज की दुनिया में जाते हैं तो माता-पिता को इस दौरान उनका सहारा बनना चाहिए क्योंकि वह पहली बार नहीं चीजों को देखते हैं। अगर आपका बच्चा भी कॉलेज लाइफ शुरू कर रहा है तो आप उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएं।

जिम्मेदारियां समझाएं

जब आपका बच्चा कॉलेज लाइफ की तरफ बढ़ रहा हो तो आपको उन्हें उनकी जिम्मेदारियां के बारे में बताना है। बच्चों को यह समझना है कि खेलकूद वाली जिंदगी वह बिता चुके हैं अब उनके करियर का बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव उन्हें पर करना है। कॉलेज लाइफ ऐसी होती है जिसे बच्चे मौज मस्ती में निकाल देते हैं आपको अपने बच्चों को समझता है कि इस समय को एंजॉय भी करें और सीरियसली भी ले। कॉलेज लाइफ एक ऐसा समय होता है जब बच्चों को पूरी आजादी मिल जाती है बच्चों को समझाएं कि इसका गलत फायदा ना उठाएं।

सेल्फ सिक्योरिटी

जब बच्चा स्कूल से निकलने के बाद कॉलेज तक पहुंचता है तो इस बीच बहुत सारी चीज बदल जाती है। जब तक बच्चे स्कूल में रहते हैं उनकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी स्कूल वालों की होती है। जब बच्चे कॉलेज में आ जाते हैं तो वह आजाद हो जाते हैं इसलिए पेरेंट्स को बच्चों का खास ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को यह समझाएं कि कॉलेज में जो भी होता है उसके बारे में आपको खुलकर बताएं। कॉलेज में जो दोस्त बनते हैं उन पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना है।

दोस्त बने पेरेंट्स

जब बच्चे कॉलेज लाइफ को इंजॉय करते हैं तब पेरेंट्स को अपने बच्चों का दोस्त बन जाना चाहिए। इस तरह से बच्चे अपने हर एक प्लांस के बारे में आपसे खुलकर बात करते हैं। इस तरह से माता-पिता को अपने बच्चों के बारे में पूरी जानकारी मिलती रहेगी। अगर आप बच्चों के साथ स्ट्रिक्ट बिहेवियर रखेंगे तो वह आपको कुछ भी बताने से डरेंगे।

मनी मैनेजमेंट

बच्चों को पैसों की वैल्यू समझना बहुत जरूरी होता है कॉलेज लाइफ में बच्चे बहुत ज्यादा पैसे उड़ाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि बच्चे हॉस्टल में रहते हैं इस दौरान बहुत अधिक पैसों को खर्च कर देते हैं इस तरह से आपको मनी मैनेजमेंट सिखाना है। जब आप बच्चों को मनी मैनेजमेंट सीखते हैं तो वह अपने लिए पैसा बचाना सीख जाते हैं और भविष्य में यह उनको बहुत काम आता है।

]]>
https://wellnesshealthorganic.com/child-going-to-college-for-the-first-time/feed/ 0