skin care tips while travelling – Wellnesshealthorganic.com https://wellnesshealthorganic.com Wellnesshealthorganic Thu, 01 Aug 2024 11:52:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://wellnesshealthorganic.com/wp-content/uploads/2024/06/cropped-Green_and_White_Circle_Modern_Organic_Shop_Logo-removebg-preview-e1718881254890-32x32.png skin care tips while travelling – Wellnesshealthorganic.com https://wellnesshealthorganic.com 32 32 Travel Skin Care Tips : ट्रैवलिंग के दौरान बरकरार रहेगी चेहरे की चमक, इस तरह रहें हाइड्रेट https://wellnesshealthorganic.com/the-glow-on-your-face-will-remain-intact-while-travelling/ https://wellnesshealthorganic.com/the-glow-on-your-face-will-remain-intact-while-travelling/#respond Thu, 01 Aug 2024 11:52:57 +0000 https://wellnesshealthorganic.com/?p=5242 Travel Skin Care Tips : ट्रैवलिंग करते समय हमें अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि बादल के मौसम में इसका असर हमारी स्किन पर भी होता है। त्वचा पर टैनिंग, खुजली, रैशेज, सन बर्न जैसी समस्या देखने को मिलती है। अगर आप भी ट्रैवल प्लानिंग कर चुके हैं तो आपको खुद को हाइड्रेट रखने के तरीके के बारे में भी जान लेना चाहिए। इसके अलावा आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी जरूर करें यह आपको लंबे समय तक चमकदार बनाए रखता है। त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए आपको विटामिन सी रीच डाइट लेना चाहिए। नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप लंबे समय तक ट्रैवलिंग के दौरान अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाए रख सकती हैं। चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आपको किसी तरह के केमिकल प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी नेचुरल तरीके से चेहरा ग्लो करेगा।

पानी की कमी

ट्रैवलिंग के समय में आपको यह ध्यान रखना है कि शरीर में पानी की कमी बिल्कुल ना हो। इस वजह से त्वचा रूखी सूखी हो जाती है। आपको यात्रा के समय में एक पुरी पानी की बोतल अपने साथ रखना है। थोड़े-थोड़े समय पर पानी पीते रहना है। इसके अलावा आप ट्रैवलिंग के दौरान जूस, ग्रीन टी जैसी चीजों को लेते रहे यह आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखेगा।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

मौसम चाहिए जैसा भी हो सनस्क्रीन त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचने देता है। अगर आप गर्मी सर्दी या मानसून किसी भी मौसम में ट्रैवलिंग प्लान कर रहे हैं, तो आपको एक बेहतर सनस्क्रीन साथ ले जाना चाहिए। सनस्क्रीन लंबे समय तक हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखता है और टैनिंग जैसी समस्या नहीं होने देता।

फेस योगा

ट्रैवलिंग के दौरान काफी थकावट हो जाती है ऐसे में आपको फ्रेश फील करने के लिए योगा करना बहुत जरूरी है। इस तरह से चेहरे पर ब्लड फ्लो और ऑक्सीजन लेवल बना रहता है तो चेहरा ग्लो करता है ट्रैवलिंग के दौरान आपके फेस योगा करना चाहिए। आप आसानी से इस योग को बिना किसी की मदद लिए कर सकती हैं। इस दौरान आपको बैलून फेस, फिश फेस और किसिंग फेस बनाना है। यह चेहरे के लिए बहुत असरदार है।

विटामिन सी

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी होता है इसके लिए आप नेचरली खट्टे फलों का सेवन करें। इस तरह से विटामिन सी रिच स्किन प्रोडक्ट्स से भी ज्यादा काम करते हैं। अगर आप ट्रैवलिंग के समय में भी खूबसूरती पाना चाहती हैं तो इन सभी चीजों को फॉलो कर लीजिए। ट्रैवलिंग के समय में अधिक थकान और चेहरे पर धूप धूल मिट्टी की वजह से चेहरा डल पड़ जाता है ऐसे में खास ध्यान रखना जरूरी है।

]]>
https://wellnesshealthorganic.com/the-glow-on-your-face-will-remain-intact-while-travelling/feed/ 0