plastic bottles – Wellnesshealthorganic.com https://wellnesshealthorganic.com Wellnesshealthorganic Fri, 06 Dec 2024 08:31:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://wellnesshealthorganic.com/wp-content/uploads/2024/06/cropped-Green_and_White_Circle_Modern_Organic_Shop_Logo-removebg-preview-e1718881254890-32x32.png plastic bottles – Wellnesshealthorganic.com https://wellnesshealthorganic.com 32 32 Plastic Bottle Side Effects: प्लास्टिक की बोतल का पानी कहीं बना ना दे आपको कैंसर का मरीज, जानें इसके खतरनाक प्रभाव https://wellnesshealthorganic.com/plastic-bottle-side-effects-cancer-risk-alert/ https://wellnesshealthorganic.com/plastic-bottle-side-effects-cancer-risk-alert/#respond Fri, 06 Dec 2024 05:26:57 +0000 https://wellnesshealthorganic.com/?p=5570

Plastic Bottle Side Effects: प्लास्टिक आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। यह हर जगह दिखाई देता है, चाहे वह किचन के डिब्बे हों, बाजार में बिकने वाली पानी की बोतल, या फिर खाने-पीने की पैकिंग। कप, प्लेट, स्ट्रॉ, हर चीज़ में प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है. यहां तक कि समुद्र में मिलने वाले कचरे में भी सबसे ज्यादा प्लास्टिक पाया जाता है.

भारत सरकार प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन भी लगा चुकी है. इसके बावजूद, लोग अभी भी प्लास्टिक से पूरी तरह बचने में असफल हैं और आज भी पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक (Plastic Bottle Side Effects) हो सकता है? हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से आपकी सेहत पर क्या बुरा असर पड़ सकता है.

प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 1 लीटर पानी वाली प्लास्टिक बोतल में एक लाख से अधिक नैनो प्लास्टिक अणु पाए गए हैं. यह अणु हमारे ब्लड फ्लो, कोशिकाओं और मस्तिष्क में प्रवेश कर सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि प्लास्टिक बोतल में पानी में बिस्फेनॉल-ए (BPA) और फेथलेट्स जैसे रसायन होते हैं.

आपको बता दे की जब यह बोतल गर्मी या धूप के संपर्क में आती है, तो यह रसायन पानी में घुलकर हमारे शरीर में पहुंचते हैं. इससे शरीर को कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, क्योंकि प्लास्टिक में कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और क्लोराइड जैसे तत्व होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं. इस वजह से प्लास्टिक बोतल से पानी पीने पर सावधानी बरतनी चाहिए.

प्लास्टिक की बोतल सेहत को कैसे करती है नुकसान(Plastic Bottle Side Effects)

दिल और डायबिटीज के खतरे: हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की रिसर्च के अनुसार, प्लास्टिक की बोतलें दिल के रोग और डायबिटीज के जोखिम को बढ़ा सकती हैं, क्योंकि इनमें बिस्फेनॉल-ए (BPA) जैसे केमिकल्स होते हैं.

प्रजनन क्षमता पर असर: एक्सपर्ट्स के अनुसार, नियमित रूप से प्लास्टिक बोतल से पानी पीने से प्रजनन क्षमता पर नकारात्मक असर पड़ सकता है और यह हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकता है.

सूजन में वृद्धि: प्लास्टिक बोतल में मौजूद माइक्रो प्लास्टिक कोशिकाओं में सूजन को बढ़ा सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.

कैंसर का खतरा: जब प्लास्टिक की बोतल गर्मी या धूप के संपर्क में आती है, तो इसमें हानिकारक रसायन घुल जाते हैं, जिनका सेवन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है.

सावधानी: इन नुकसानों को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक बोतल से पानी पीने में सतर्कता बरतें.

]]>
https://wellnesshealthorganic.com/plastic-bottle-side-effects-cancer-risk-alert/feed/ 0