FloorSanitization – Wellnesshealthorganic.com https://wellnesshealthorganic.com Wellnesshealthorganic Thu, 08 Aug 2024 06:16:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://wellnesshealthorganic.com/wp-content/uploads/2024/06/cropped-Green_and_White_Circle_Modern_Organic_Shop_Logo-removebg-preview-e1718881254890-32x32.png FloorSanitization – Wellnesshealthorganic.com https://wellnesshealthorganic.com 32 32 Bathroom Cleaning Tips : बाथरूम का गंदा फर्श भी हो जाएगा चकाचक, फॉलो करें ये टिप्स https://wellnesshealthorganic.com/bathroom-cleaning-tips-in-hindi/ https://wellnesshealthorganic.com/bathroom-cleaning-tips-in-hindi/#respond Thu, 08 Aug 2024 06:16:04 +0000 https://wellnesshealthorganic.com/?p=5315 Bathroom Cleaning Tips : अगर आप अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाना चाहती हैं तो साफ सफाई के खास तरीके के बारे में जान लीजिए। अक्सर महिलाएं अपने घर के बाथरूम की साफ सफाई करने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। कई बार ऐसा होता है कि बाथरूम की पीली टाइल्स कड़ी मेहनत के बावजूद भी साफ नहीं हो पाती है। अगर आपके घर का बाथरूम भी बेहद गंदा है तो कुछ खास टिप्स के बारे में जान लीजिए। घर आए मेहमान अगर आपके घर के बाथरूम में जाए और वह गंदा रहे तो शर्मिंदगी महसूस होती है। बाथरूम की पीली टाइल्स को साफ करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आप केवल टमाटर के इस्तेमाल से इसे साफ कर सकते हैं।

ऐसे होगा साफ

बाथरूम के टाइल्स की साफ सफाई करने के लिए आपको सबसे पहले टमाटर का पेस्ट बना लेना है। इसके लिए आपको सबसे पहले टमाटर को काटना है। अब आपको बाथरूम में लगे दाग वाले हिस्से पर इस पेस्ट को कुछ देर के लिए लगा हुआ छोड़ देना है। अब आपको एक नरम ब्रश की मदद से दाग वाले हिस्से को रगड़ना है। इस तरह से आप देखेंगे की पीली टाइल्स अच्छी तरह से साफ हो जाती है। आपके बाथरूम में लगी पीली टाइल्स की परत की गंदगी आसानी से छूट जाती है और वह चमकदार बन जाता है।

टमाटर का इस्तेमाल

घर के गंदे बाथरूम को साफ करने के लिए टमाटर का रस बहुत फायदेमंद है। अगर आपके घर में मार्बल ग्रेनाइट और दूसरे पत्थर की टाइल्स लगी हुई है, तो टमाटर का रस इन सभी की गंदगी को आसानी से साफ कर सकता है। इतना ही नहीं अगर आप टमाटर तेल और ग्रीस का इस्तेमाल करके इस दाग को छुड़ाएं तो यह भी नुस्खा बहुत काम आएगा। इस तरह से आपको टाइल्स को साफ करने के लिए कड़ी मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

स्टाइल्स पर ना लगाएं टमाटर

आपको अपने फर्श पर टमाटर से सफाई करने के बाद इसे साफ पानी से धो देना है आपको दिखेगा की दाग धब्बे छूट गए हैं। अगर आपके घर में लकड़ी का फर्श लगा हुआ है तो आपको टमाटर के रस का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो फर्श का रंग बदल सकता है। टाइल्स को साफ करने के लिए टमाटर का रस सही होता है यह फर्श को नुकसान नहीं पहुंचता।

क्लींजर का इस्तेमाल

क्लींजर के इस्तेमाल से आप अपने गंदे से गंदा बाथरूम भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको मार्केट से अच्छी क्वालिटी का क्लींजर खरीदना है और बाथरूम की टाइल्स पर लगाकर साफ करना है। टाइल्स को साफ करने के लिए सिरका बेकिंग सोडा और खट्टे फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे नींबू और संतरा आदि। बाथरूम की टाइल्स को साफ करने के लिए आपको क्लींजर का पेस्ट तैयार करना है और टाइल्स की साफ सफाई बड़े ही आसानी से हो जाती है।

]]>
https://wellnesshealthorganic.com/bathroom-cleaning-tips-in-hindi/feed/ 0