Detect Kidney Pain Easil: किडनी में दर्द कई स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है. इसका मुख्य कारण इंफेक्शन, चोट या किडनी स्टोन हो सकते हैं. किडनी का दर्द (Detect Kidney Pain Easil) अक्सर साइड, पीठ या ऊपरी पेट में महसूस होता है. यह हल्के दर्द से लेकर तेज चुभन जैसा भी हो सकता है. किडनी इंफेक्शन, जिसे Pyelonephritis भी कहते हैं, बुखार, ठंड लगना, मतली और उल्टी का कारण बन सकता है. साथ ही, Urinary Tract Infection (UTI) के लक्षण जैसे पेशाब में जलन, बदबूदार या गाढ़ा पेशाब और पेशाब में खून आना भी हो सकते हैं.
क्या आप जानते है की किडनी का दर्द आमतौर पर पीठ, बगल या पेट के ऊपरी हिस्से में महसूस होता है. हालांकि, हर बार इन हिस्सों में दर्द का मतलब किडनी से जुड़ी समस्या नहीं होता. (Detect Kidney Pain Easil)पीठ के निचले हिस्से के दर्द और किडनी के दर्द में अंतर होता है. Kidney Pain पीठ के ऊपरी हिस्से में गहराई में महसूस होता है, क्योंकि किडनी पसलियों के नीचे रीढ़ की हड्डी के दोनों ओर स्थित होती हैं. यह दर्द बगल में, या पीठ के बीच से ऊपरी हिस्से में पसलियों के नीचे हो सकता है.
आपको बता दे की UTI Infection किडनी के दर्द का एक बड़ा कारण हो सकता है. जब यूरीन के रास्ते में इंफेक्शन होता है, तो दाहिनी किडनी में तेज दर्द उठ सकता है. यह इंफेक्शन बैक्टीरिया, फंगी या वायरस के कारण हो सकता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द, ठंड लगना, बार-बार पेशाब आना, पेशाब में खून आना, मतली और उल्टी शामिल हो सकते हैं. अगर Right Kidney Pain हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
किडनी स्टोन भी दर्द का एक प्रमुख कारण होता है. Kidney Stones शरीर में मौजूद नमक और मिनरल्स के जमा होने से बनते हैं. जब किडनी में स्टोन बनता है, तो यह तेज दर्द, बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन, कम मात्रा में पेशाब होना, पेशाब में खून और झाग आना जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है. यह दर्द आमतौर पर अचानक तेज होता है और लंबे समय तक रह सकता है.
बता दे की पोल्य्सिस्टिक किडनी डिजीज (PKD) एक Genetic Disorder है, जिसमें किडनी में तरल पदार्थ से भरी गांठें बन जाती हैं. इससे किडनी का कार्य प्रभावित होता है और धीरे-धीरे यह डैमेज भी हो सकती है. इसके शुरुआती लक्षणों में दाईं किडनी में दर्द, पीठ दर्द, पेशाब में खून आना, किडनी स्टोन, हाई बीपी और हार्ट वॉल्व में खराबी हो सकती है. समय पर इलाज न करने पर यह गंभीर समस्या बन सकती है.अगर किडनी में दर्द बार-बार होता है या लंबे समय तक बना रहता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. सही समय पर जांच और इलाज से किडनी से जुड़ी समस्याओं को रोका जा सकता है.