Parenting Tips : बच्चों की परवरिश करना माता-पिता की जिम्मेदारी होती है लेकिन कोई कसर रह जाए तो बच्चे बिगड़ जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि बच्चों का बताओ उनकी पर्सनैलिटी दोनों अलग होती है। आपने कई ऐसे बच्चों को देखा होगा जो घर आए मेहमानों के साथ या बाहर वालों के साथ बदतमीजी से बात करते हैं। बच्चों को शुरू से ही दूसरों की इज्जत करना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी आदत बिगाड़ी चली जाती है। बच्चों के बुरे बर्ताव को सुधारने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए जिससे बच्चा एक बेहतर इंसान बने। माता-पिता को बच्चों के बर्ताव को लेकर उन्हें सुधारने की कोशिश करनी चाहिए ताकि बच्चों को उनकी गलती का एहसास हो।
सही और गलत का फर्क
पेरेंट्स को अपने बच्चों को शुरू से ही सही और गलत में फर्क करना सीखना चाहिए। इस तरह से बच्चे आने वाले समय में सही डिसीजन लेना सीख जाते हैं। अगर आपका बच्चा किसी के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आता है तो आपको तुरंत रोकना चाहिए इस तरह से आपके बच्चे को सही तरीका बताना चाहिए। जब बच्चे सही और गलत में फर्क करना सिखाते हैं तो यह उनके भविष्य के लिए अच्छा होता है। बड़े होकर वह सही और गलत का डिसीजन आसानी ले सकते हैं।
गुस्सा कंट्रोल
बच्चों को गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है इस पर काबू पाने के लिए आपको बच्चों को समझना चाहिए कि बनते हुए काम भी गुस्से की वजह से बिगड़ जाते हैं। अगर आपका बच्चा भी बहुत ज्यादा गुस्सा करता है और दूसरों के साथ बदतमीजी करता है तो आपको अपने बच्चों से कुछ समय के लिए बातचीत नहीं करनी चाहिए। इस तरह से उन्हें समझ आता है और उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है। इस केस में बच्चे ज्यादातर माफी भी मांग लेते हैं। अगर आप बच्चों से बातचीत जारी रखेंगे तो वह आगे चलकर अपनी गलतियों को दोहराने लगेंगे।
संगति का ध्यान
कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चे दूसरे बच्चों की संगति में रहते हैं तो इसका असर भी पड़ता है। अगर आपका बच्चा भी बदतमीजी शुरु कर रहा है तो उनकी संगति पर आपको रोक लगनी चाहिए। जब बच्चे की संगति गलत हो जाती है तो उनकी पर्सनालिटी पर भी बुरा असर पड़ता है। माता-पिता को पता होना चाहिए कि उनका बच्चा किस तरह के दोस्त बन रहा है। पेरेंट्स को हमेशा दोस्त बनाने के प्रति बच्चों को सावधान करना चाहिए। कई बार बच्चे गलत लोगों की संगति में पड़ जाते हैं जो बड़े होकर अधिक से अधिक पैसे उड़ाते हैं या पार्टी वगेरा करते है।