Hair Fall Remedies : आजकल बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से बालों की ज्यादातर समस्याएं सामने आती है। कई बार ऐसा होता है कि हेल्दी पोषक तत्व न मिलने की वजह से शरीर कमजोर होता है और बाल झड़ने की समस्या भी होती है ज्यादातर महिलाओं की हेयर फॉल की समस्या रहती है। वह इनसे छुटकारा पाने के लिए मार्केट के तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इनका कोई असर नहीं होता। अगर आप भी धीरे-धीरे गंजेपन का शिकार हो रही है तो नीचे बताए गए तरीके आजमा लीजिए। हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए वैसे तो मेथी दाना भी बेहद फायदेमंद है आपको इस स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लेना चाहिए।
बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के लिए आपको समय-समय पर बालों में तेल लगाना चाहिए। आजकल की लाइफ स्टाइल में लड़कियां बालों में तेल लगाना मानो भूल ही गई हो। यह एक ऐसा तरीका है जो आपके बालों को मजबूत बनाता है। बालों में तेल लगाने का सही तरीका यह है कि आप जड़ से लेकर छोर तक बालों की अच्छी तरह से मालिश करें। आपको सबसे पहले मेथी दाने लेना है और इसे गुनगुने पानी में डाल देना है अब आपको इसे इस्तेमाल करना है।
मेथी का पेस्ट
मेथी का पेस्ट बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह प्रोटीन रिच होता है, जो बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। इस तरह से बालों के झड़ने की समस्या भी नहीं होती है। आपको सबसे पहले चार चम्मच में थी दाने ले लेना है और इस पानी में भिगोना है। भीगे हुए मेथी दाने को पीसकर अच्छी तरह से पेस्ट तैयार कर लेना है। अब आपको इस पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह से लगाना है। आप कुछ ही दिनों में परिणाम देखेंगे की आपके बाल शाइनी हो रहे हैं और झड़ेंगे भी नहीं।
मेथी दाने और दही
अगर आप भी हेयर जल की समस्या से छुटकारा पाना चाहती है तो आपको मेथी दाने के साथ दही मिलाकर लगाना चाहिए। इसके लिए आपको सबसे पहले मेथी दानों को रात भर भीग कर छोड़ देना है अगली सुबह इसका पेस्ट तैयार कर लेना है। आपको मेथी दानों को पीसकर इसमें दही मिला देना है इस पूरे मिक्सर को अपने स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद हेयर वॉश कर लीजिए कुछ ही हफ्तों में आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा।
मेथी दाने का पानी
मेथी दाने का पानी भी हेयर फॉल की समस्या को रोकने के लिए बहुत फायदेमंद है इसके लिए आपको एक कटोरा में पानी को गुनगुना करना है। इसके बाद मेथी दाने के एक दो चम्मच उसमें डाल देना है। जब पानी उबलने लगे तो आपको पानी निकाल कर इसे अपने बालों को धोना है। आपको लंबे समय से होने वाली हेयर फॉल की समस्या आसानी से खत्म हो जाएगी। इसके अलावा अगर दूसरे तरह की हेयर प्रॉब्लम्स है तो यह भी नहीं होगा क्योंकि मेथी दाने बालों से जुड़ी हर एक समस्या के लिए फायदेमंद है।