Healthy Relationship Test: आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट है जो रेड और ग्रीन फ्लैग का संकेत देते हैं. इस तरह के पोस्ट को देखने के बाद हमारे मन में भी आता है कि क्या हमारा रिश्ता (Relationship) हेल्दी है या नहीं(Healthy Relationship Test). आप भी अपने रिश्ते को कुछ संकेत की मदद से पता लगा सकते हैं. आप अगर खुद से कुछ सवाल पूछे तो आपको अपने रिश्ते के बारे में अपने आप पता चल जाएगा.
क्या एकदूसरे से खुलकर बात करते हैं ?
एक रिश्ते में कम्युनिकेशन बहुत जरूरी होता है आपको खुद से यह सवाल पूछना है कि क्या आप अपने रिश्ते में खुलकर बातचीत करते हैं ? अगर आपका पार्टनर आपकी चीजों को ध्यान से सुन रहा है भावनाओं को समझ रहा है तो इसका मतलब है कि आपका रिश्ता बहुत मजबूत और हेल्दी है. पार्टनर को हमेशा एक दूसरे की बातों को अहमियत देनी चाहिए.
एकदूसरे पर विश्वास है ?
आपको हमेशा ही अपनी रिलेशन में विश्वास को लेकर सचेत रहना चाहिए जहां भरोसा होता है प्यार भी वही होता है. आपको यह पता लगाना चाहिए कि आप एक दूसरे के प्रति ईमानदार हैं या नहीं.
रिस्पेक्ट करते है या नहीं ?
एक रिश्ते में बहुत जरूरी होता है कि पार्टनर एक दूसरे की इज्जत करें. लोगों के सामने पार्टनर को हमेशा एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए. अगर आपका पार्टनर भी लोगों के सामने आपकी इज्जत कर रहा है भावनाओं को समझ रहा है तो समझ लीजिए कि आपका रिश्ता मजबूत है.
एकदूसरे को सपोर्ट करना है जरूरी
आपको खुद से यह सवाल पूछना चाहिए कि क्या आपका पार्टनर आपकी चीजों में आपको सपोर्ट करता है या नहीं ? अगर आपका पार्टनर आपकी हर चीज में सपोर्ट कर रहा है तो इसे पता चलता है कि आपका रिश्ता बहुत मजबूत और हेल्दी है. अगर वही पार्टनर आपकी चीजों को इग्नोर करता हो तो यह रेड फ्लैग है.
एक दूसरे को स्पेस देना है जरुरी
एक रिश्ते में दोनों पार्टनर को एक दूसरे को स्पेस देना बहुत जरूरी है. कभी भी किसी चीज को लेकर रोक-टोक नहीं करना चाहिए एक दूसरे की पसंद और ना पसंद का ख्याल रखना चाहिए। इस तरह से पार्टनर्स के बीच में प्यार बना रहता है.
हेल्दी रिश्ते के संकेत (Healthy Relationship Test)
1. खुश रखने की कोशिश करना
2. एक साथ समय बिताना
3. गलती पर माफ करके आगे बढ़ना
4. बेहतर बनने के लिए एक दूसरे की मदद करना
5. टीम की तरह काम करना और अपने रिश्ते पर ध्यान देना
यह भी पढ़े – Relationship Tips for Couples: इन 4 संकेतों से जानें, क्या आपके रिश्ते का स्पार्क खत्म हो रहा है?