Tulsi in Mansoon : तुलसी का पौधा लगभग हर घर में पाया जाता है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी की पूजा की जाती है और यह औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती है । इसके पत्ते कई बीमारियो को दूर करने में मदद करते हैं । इसलिए इसकी अच्छे से देखभाल करना बहुत जरूरी है । यहां दिए गए खास टिप्स आपकी तुलसी के पौधे को स्वस्थ रखने में मदद करेंगे ।
तुलसी का पौधा हरा भरा ही अच्छा लगता है यह मॉनसून के समय सूख भी सकता है इसलिए इसकी खास देखभाल करना बहुत ज़रुरी है। गर्मी के दिनों से हटकर मॉनसून में इसे अलग तरह से देखभाल की जरुरत होती है । आइए जानते हैं कुछ ख़ास टिप्स जो तुलसी को grow करने में आपकी मदद करेंगे ।
• तुलसी पौधे के लिए जरूरी है पुनः रोपण
तुलसी के पौधे को लंबे समय तक बनाएं रखने के लिए उसे समय समय पर दुबारा रोपण करते रहे । तुलसी की जड़े बड़ी तेजी से बढ़ती हैं, बढ़ी हुईं जड़ें गमले के नीचे गुच्छा बना लेती है जिससे उस पौधे की growth रुक जाती है और पौधा सुखने भी लगता है । इसके लिए जरूरी है इसे पुनः रोपण करते रहना । मानसून का मौसम इस काम के लिए सबसे उचित समय है । बहुत अधिक गर्मी और ठंड में तुलसी की जड़ों से छेड़छाड़ करना उसे सूखा सकता है । इसलिए बरसात में ही तुलसी के पौधे की कटाई छटाई करके उसे पुनः स्थापित कर दे ।
• पौधे को पर्याप्त धुप दिखाते रहें
एक ओर जहां तुलसी को गर्मियों में धूप से बचाने की सलाह दी जाती है वही दूसरी तरफ मॉनसून में इसे ज्यादा धूप दिखाना बहुत ज़रुरी है । अगर बरसात में तुलसी पौधे को धूप न दिखाई जाय तो इसके सूखने की संभावना बहुत अधिक रहती है ।
• तुलसी को ज्यादा पानी देना हो सकता है नुकसानदेह
तुलसी हमे चौबीस घंटे ऑक्सीजन देती है जिससे वातावरण शुद्ध होता है । ऐसे में इसे अलग तरह से देखभाल करना इसकी आयु और अधिक बढ़ा सकता है । बरसात के समय में इसे पानी की आवश्यकता नहीं होती । अक्सर लोग बरसात में भी सुबह शाम तुलसी को पानी देते हैं जिससे उसकी जड़ें गलना शुरू हो जाती हैं । जाहिर सी बात है की बरसात के पानी और हवा में नमी के कारण इसे पानी की जरूरत ज्यादा नहीं पड़ती ।
• तुलसी को हरा रखना है जरूर करें ये काम
अक्सर मॉनसून में तुलसी पौधे सुख जाते है ये मुक्यतः calcium की कमी के कारण होता है । इसके लिए लिए आप स्लेट पर लिखने वाले चॉक को घिसकर इसकी मिट्टी में मिला कर पानी दे जिससे इसकी ग्रोथ अच्छी हो जायेगी । इस ट्रिक को करने से पौधे में कैल्शियम की कमी दूर हो जायेगी और पौधा फिर से हरा भरा दिखने लगेगा।