Excessive Laughter Health Risks: कहते हैं, “लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन(Laughter is the best medicine)”, यानी हंसी सबसे अच्छा इलाज है. हंसी एक प्राकृतिक तरीके से हमें खुश रखती है और मानसिक तनाव को कम करती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि जरूरत से ज्यादा हंसने से आपकी जान भी जा सकती है? अगर आप हंसी के इतने प्रभावशाली होने को लेकर आश्चर्यचकित हैं, तो यह लेख आपके लिए है. Excessive Laughter Health Risks के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी हो सकता है.