Common Diseases In India: कोरोना एक ऐसी बीमारी रही है जिसने पूरे भारत को अस्त-व्यस्त करके रख दिया था. इसके बावजूद भी भारत में कई ऐसी बीमारी है जो लोगों को अपना शिकार बना रही है. सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है इस मौसम में यह बीमारियां आपके शरीर पर चोट करती है. ऐसे में सेहत को खास देखभाल की जरूरत भी होती है. अपने आप को हेल्दी और सुरक्षित (Common Diseases In India) रखने के लिए आपको इन बीमारियों के बारे में जान लेना चाहिए और इसे अपना बचाव करना चाहिए.
अस्थमा
अस्थमा एक ऐसी बीमारी है जिस व्यक्ति सर्दियों के मौसम में ज्यादा परेशान हो जाता है. अस्थमा के मरीजों के पास अधिक परेशान होने की स्थिति तब पैदा होती है जब इनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. ऐसे में आपका सांस लेना सांस बढ़ाना जैसी समस्या हो जाती है.
कैंसर
भारत में कैंसर जैसी बीमारी तेजी से अपने पैर पसार रही है. बीमारियों की लिस्ट में यह टॉप नंबर पर आता है. कैंसर हर पहले दूसरे व्यक्ति को अपना मैरिज बना रहा है. ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के मामले देखने को मिल रहे हैं.
डायबिटीज
डायबिटीज से कैसी बीमारी है जो हर व्यक्ति को अपना शिकार बना रही है. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक पर हावी साबित हो रही है. डायबिटीज के मरीजों को अपना खास ध्यान रखना चाहिए. कॉविड सरवाइवर्स डायबिटीज के खतरे में ज्यादा रहते हैं.
हार्ट हेल्थ
आजकल दिल से जुड़ी परेशानियां ज्यादा बढ़ने लग गई है. दिल का दौरा स्ट्रोक हार्टबीट हार्ट फेल्योर हार्ट ब्लॉकिंग जैसे खतरे बने हुए हैं. भारत देश में दिल से जुड़ी बीमारियों से हर व्यक्ति परेशान है.
ब्लड प्रेशर
ब्लड प्रेशर के मरीजों का आंकड़ा लगातार भारत में बढ़ता ही जा रहा है। किसी भी उम्र के लोग ब्लड प्रेशर का शिकार हो रहे हैं। ब्लड प्रेशर होने का सबसे बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल है जिस पर आजकल लोग ज्यादा ध्यान भी नहीं देते हैं।