Paper Cup Health Effects: सर्दियों में चाय-कॉफी का आनंद लेना सभी को पसंद होता है. कुछ लोग घर में बैठकर गरम चाय की चुस्कियां लेते हैं तो कुछ बाहर पेपर कप(Paper Cup) में चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डिस्पोजेबल पेपर कप (Paper Cup Health Effects) में चाय-कॉफी पीना आपकी सेहत पर गहरा असर डाल सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, यह आदत धीरे-धीरे शरीर के लिए स्लो पॉयजन जैसा काम करती है.
पेपर कप में माइक्रोप्लास्टिक का खतरा (Paper Cup Health Effects)
आपको बता दे की डिस्पोजेबल पेपर कप में लिक्विड चीजें टिकाने के लिए उसमें एक बहुत पतली प्लास्टिक की लेयर लगाई जाती है, जिसे माइक्रोप्लास्टिक्स कहा जाता है. जब आप गरम चाय या कॉफी इस कप में डालते हैं, तो यह पतली लेयर टूटकर माइक्रोप्लास्टिक के कण छोड़ती है. यह कण इतने छोटे होते हैं कि इन्हें सामान्य आंखों से देख पाना नामुमकिन है. लेकिन यह गरम पेय पदार्थ में घुलकर हमारे शरीर में पहुंच जाते हैं और गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं.
सेहत पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव
इसके साथ ही आपको यह भी जानकारी देदे की एक रिसर्च के अनुसार, एक पेपर कप में करीब 20,000 से 25,000 माइक्रोप्लास्टिक के कण होते हैं. यह कण शरीर में पहुंचकर हार्मोनल इंबैलेंस पैदा कर सकते हैं. लंबे समय तक इनका सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा, यह शरीर के इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है और मेटाबॉलिज्म पर नकारात्मक असर डालता है.
सुरक्षित विकल्प अपनाएं
पेपर कप की जगह स्टील, चीनी मिट्टी या कांच के कप का इस्तेमाल करना बेहतर है. यह न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्कि आपकी सेहत के लिए भी सुरक्षित है. अगर बाहर चाय या कॉफी पीने का मन हो तो अपना पर्सनल कप ले जाना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है. इससे आप माइक्रोप्लास्टिक के खतरों से बच सकते हैं.
सेहत के प्रति जरूर रहे जागरूक
आज के समय में हर किसी को अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. छोटे-छोटे बदलाव आपकी जीवनशैली को बेहतर बना सकते हैं. पेपर कप में चाय या कॉफी पीने जैसी आदतों को छोड़कर पर्यावरण और सेहत दोनों का ख्याल रखना जरूरी है. स्वस्थ शरीर और बेहतर जीवन के लिए हमेशा सही विकल्प चुनें.
यह भी पढ़ें – Yoga Workout Fitness Benefits: बाबा रामदेव से जानें फिटनेस के बेहतरीन फायदे जो रखेंगी आपको हर परेशानी से दूर