Post Views: 102
Common Leprosy Myths Debunked: 30 जनवरी को विश्व कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल की थीम है, “Unite Act End Leprosy”, यानी एकजुट हो जाओ, काम करो, कुष्ठ रोग को खत्म करो. इस दिन हम कुष्ठ रोग से जुड़े कुछ आम मिथकों को उजागर करेंगे और इन गलत धारणाओं को सही करेंगे. ये मिथक न सिर्फ लोगों को भ्रमित करते हैं, बल्कि कुष्ठ रोग के मरीजों के प्रति समाज में असहमति और भेदभाव भी बढ़ाते हैं.