Cancer Treatment: कैंसर(Cancer) एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिससे आप अगर एक बार निपट लेते हैं तो यह दोबारा भी अटैक कर देता है. जो लोग कैंसर की बीमारी से पीड़ित है उनके मन में यह सवाल रहता है कि यह बीमारी पूरी तरह से ठीक क्यों नहीं होती है. क्या कैंसर का खतरा दोबारा रहता है ? कैंसर ठीक होने के बाद व्यक्ति को अपनी लाइफ स्टाइल किस तरह की रखनी चाहिए जिससे की दोबारा कैंसर ना हो. डॉक्टर की सलाह से आप अपनी लाइफ स्टाइल को चेंज करें और दोबारा कैंसर जैसी बीमारी से बच्चे.
दोबारा कैंसर का खतरा (Cancer Treatment)
दोबारा कैंसर होने को लेकर डॉक्टर ने बताया है कि इसके पीछे कई कारण होते हैं. पूजा बब्बर के अनुसार डॉक्टर को पहले यह जानना चाहिए कि पहले किस तरह का कैंसर हुआ था? कैंसर की किस स्टेज से मरीज ठीक हुआ है ? ज्यादातर ऐसा देखा जाता है कि कैंसर की थर्ड और फोर्थ स्टेट से मरीज ठीक होते हैं. दोबारा कैंसर होने का खतरा बना रहता है.
किन अंगो पर कैंसर करता है अटैक
जब एक बार कैंसर के मरीज ठीक हो जाते हैं तो कुछ ऐसे अंग है जहां पर कैंसर अपना अटैक बनाता है. जब यह बात पता होती है तभी डॉक्टर किसी नतीजे पर जाते हैं. ज्यादातर लीवर स्टमक पर कैंसर दोबारा अटैक करता है. ब्रेस्ट कैंसर दोबारा न होने के बराबर आशंका रहती है. दोबारा कैंसर इस बात पर भी निर्भर करता है कि पहले किस तरह का कैंसर हुआ था.
दोबारा क्यों होता है कैंसर
जब मरीज का कैंसर का इलाज (Cancer Treatment) चलता है तो कोशिकाएं बेकार हो जाती है और पूरी तरह से मर जाती है. इसके बाद आगे चलकर यह कैंसर को जन्म देती है.
ऐसे कम होगा कैंसर का खतरा
कैंसर के खतरे को कम करने के लिए आपको अपनी लाइफ स्टाइल में कुछ बदलाव करना चाहिए. तब जाकर दोबारा कैंसर ना होने की उम्मीद रहती है. आपको योगा करना चाहिए खानपान का ध्यान रखना चाहिए, जब आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा तो कैंसर दोबारा नहीं पकड़ सकता है.